ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास,विहीप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं सहित हिन्दु समाज जनों ने दिया धरना

Shares


ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास,विहीप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं सहित हिन्दु समाज जनों ने दिया धरना,

25 दिसंबर को क्रिसमस ना मनाकर 28 दिसम्बर 2023 की देर रात की गई चंगाई सभा,बड़ी संख्या में गरीब हिन्दु परिवारों को किया गया था आमंत्रित,

नरक में जाने का भय दिखाकर और बीमारी से ठीक होने का प्रलोभन देकर ब्रेनवाश करने की कोशिश,

विहीप एवं बजरंगदल सहित आक्रोशित हिन्दु समाज के लोगों ने दिया धरना,तहसीदार को ज्ञापन भी सौपा,

नर्मदानगर :- नर्मदानगर में लंबे समय से वनभूमि पर अतिक्रमण कर अवैध चर्च से ईसाई मिशनरियों द्वारा गुप्त और संदिग्ध गतिविधियां हिन्दुओं को ईसाई मत में धर्मांतरित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है ।
28 दिसम्बर 2023 की बीती रात को नर्मदानगर के मुत्तु कैंप में ईसाई मिशनरियों के द्वारा 25 दिसम्बर को क्रिसमस ना मनाकर क्रिसमस मनाने की आड़ में चंगाई सभा का आयोजन किया गया ।
ईसाई मिशनरियों के द्वारा उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब तबके से संबंधित हिन्दु परिवारों को आमंत्रित किया गया ।
इस कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता मिशनरी सौम्या राजपूत के द्वारा और उसकी सहयोगी ओमना सीवियर की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित समस्त हिन्दुओं को ईसाई धर्म से जुड़ने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया । विहिप एवं बजरंगदल प्रखंड पुनासा के अध्यक्ष पंडित जीतू दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व समय में भी उक्त दोनों आयोजनकर्ता मिशनरी महिलाओं के द्वारा पुनासा के एक स्कूल में लगभग 40 से अधिक हिन्दु परिवारों के धर्मांतरण का प्रयास करने के संबंध में प्रकरण दर्ज है जो अब न्यायाल में है, बावजूद इसके दोनों महिलाओं के द्वारा लगातार इस प्रकार के आयोजन करके भोलेभाले हिन्दुओं को ईसाई धर्म अपनाने हेतु नर्क भेजे जाने का भय- प्रलोभन आदि देकर धर्मान्तरित करने का प्रयास किया जा रहा है और इन्हें आयोजन की अनुमति भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रदान कर दी जाती है । बीती रात को भी कार्यक्रम की सूचना नर्मदानगर थाना क्षेत्र पर दोनों महिलाओं की ओर से दी गई थी लेकिन एसडीएम पुनासा को भी इसकी जानकारी नही थी । हालांकि एसडीएम पुनासा के द्वारा अनुमति किसने और क्यों दी इस बात की जाँच कराने की बात भी कही गई है ।
उक्त घटना से स्थानीय हिन्दु समाज जनों में भयंकर आक्रोश दिखाई दिया तो वहीं विहीप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस घटना का पुरजोर विरोध व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया गया, साथ ही अवैध चर्च को 24 घंटों में हटाने की मांग भी की गई ।
विहीप एवं बजरंगदल के द्वारा एक ज्ञापन भी तहसीलदार पुनासा को सौपा गया जिसके माध्यम से मिशनरियों के द्वारा चर्च के नाम पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए ।
मांधाता विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय ईसाई मिशनरियों की सम्पूर्ण जानकारी समुदाय वर्गीकरण के आधार पर समुदाय से संबंधित आधिकारिक संस्थाओं से मांगी जाए तथा विधानसभा क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोगों की औसत संख्या कितनी है मय साक्ष्य के मांगी जाए । जैसी प्रमुख मांगे शासन प्रशासन के सामने रखी गई । तहसीलदार पुनासा के द्वारा मामले की जांच करके कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश देने को कहा गया है तो वही नर्मदानगर थाना प्रभारी अशोक महाजन ने कहा कि दोनों मिशनरी महिलाओं के विरुद्ध दर्ज पुराने मामले में कोर्ट से कहेंगे कि इनकी जमानत खारिज की जाए क्योंकि बार-बार दोनों महिलाओं के विरुद्ध इस प्रकार से शिकायतें मिल रही है ।
विहीप और बजरंगदल ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त समस्त मांगे पूर्ण न होने की दशा में हिन्दु समाज चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होगा ।

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर दर्शन कर लोट रहे एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्यों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक मे घुस गईं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment