हिन्द जिंक विद्यालय का वार्षिकोत्सव स्वारंग 2023 हुआ संपन्न, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां,

हिन्द जिंक विद्यालय का वार्षिकोत्सव स्वारंग 2023 हुआ संपन्न

क्षेत्रीय खबरें

Shares

चित्तौड़गढ़। हिन्द जिंक विद्यालय का वार्षिकोत्सव स्वारंग 2023 हुआ संपन्न, बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, उत्सव हम सभी के जीवन में आनंद का संचार करते हैं। इसी श्रृंखला में 4 नवंबर 2023 को हिंद जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव जिंक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय की जन प्रतिनिधि दीपा गौड़ ने बताया कि स्वारंग 2023 का आगाज़ हिंदुस्तान ज़िंक के हाइड्रो स्मेलटर प्रमुख विनोद कुमार कोठारी, संस्था सचिव राकेश रोहिल्ला एवं घनश्याम राणावत द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। शिव उपासना के पश्चात नर्सरी से लेकर कक्षा पाँचवी तक के सभी बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिंदी एकांकी आनंदी बेन जोशी, राजस्थानी नृत्य, महिषासुर मर्दनी नृत्य, आर्केस्ट्रा एवं नारी के विभिन्न रूप पर आधारित कार्यक्रम ने तो दर्शकों की अनेक तालियाँ बटोरी। विद्यालय की प्राचार्या बिंदु नायर ने विद्यालय की बोर्ड परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का वर्णन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विनोद कुमार कोठारी, संस्था सचिव राकेश रोहिल्ला एवं घनश्याम राणावत द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने पर शिक्षकों, जयप्रीत कौर, भावेश शर्मा एवं ओ पी वैष्णव को भी प्रशस्ती पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। एम आर वी झा, हेमेन्द्र शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, दीपा गौड़, यशपाल यादव अध्यापक, वरदी चंद और झमकू बाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विद्यालय में 25 वर्ष पूर्ण किए जाने पर उपहार एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय के अध्यापन एवं प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य नरेश नून्या द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक जसप्रीत अरोरा का विशेष योगदान व विद्यालय की प्रत्येक इकाई का अभूतपूर्व योगदान रहा।

ALSO READ -  जावद विधानसभा में कड़ी कशमकश और टक्कर के बीच श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा की ऐतिहासिक विजय में डीकेन की देवतुल्य जनता का अहम योगदान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *