हिमांशु अग्रवाल ने सीए  परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मन्दसौर का मान

Shares

हिमांशु अग्रवाल ने सीए  परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मन्दसौर का मान

मन्दसौर, । स्व. श्री किरणमल जी सिंहल बब्लू सेठ का पौत्र एवं कृषि उपज मंडी स्थित अग्रवाल रेस्टोरेंट के संचालक  श्री संजय अग्रवाल (अमृत ) के सुपुत्र हिमांशु अग्रवाल ने सीए फाइनल परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर परिवार, समाज और नगर का मान बढ़ाया।

हिमांशु आरम्भ से ही पढ़ाई करने में रुचि रखता था। हिमांशु की माता ऋतु अग्रवाल ग्रहणी है। हिमांशु की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर परिजनों दादीजी श्रीकांता अग्रवाल, ताऊजी राजकुमार अग्रवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़े – स्व. श्री सुजानमल जी जैन की स्मृति में जैन एलीट क्लब के तत्वावधान में किया गया शिक्षण किट वितरण

Shares
ALSO READ -  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों के लिए 101 फुट बकेट प्रदान किए गए
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment