हेमंत ग्वाला ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय व राज्य पात्रता परीक्षा
मंदसौर के हेमंत ग्वाला ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एवं मप्र राज्य पात्रता परीक्षा (SET) उत्तीर्ण की हैं। हेमंत ने दोनों ही परीक्षा शारीरिक शिक्षा विषय से उत्तीर्ण कर मंदसौर एवं पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं। हेमंत ग्वाला वर्तमान में मंदसौर शासकीय महाविद्यालय में क्रिडा विभाग में पदस्थ हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हेमंत ग्वाला कुश्ती के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। कई बार मंदसौर-नीमच जिला केसरी और कुमार केसरी व वेट चेेम्पियनशीप का खिताब जीत चुके हैं। हेमंत ग्वाला को इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य डा. जेएस दुबे, महाविद्यालय के क्रीडा प्रभारी राजू कुमार एवं स्नेहीजनों, परिवारजन व समाजजनों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।
ये भी पढ़े – सब्जी और फूल मंडी की तरह फल मंडी की भी स्थापना की जाऐ- सेठिया