तेज़ आंधी-तूफ़ान से पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी नुकसान

तेज़ आंधी-तूफ़ान से पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी नुकसान

मंदसौर

Shares

तेज़ आंधी-तूफ़ान से पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी नुकसान

दिनांक 17 मई लगभग शाम 5:30 बजे तेज़ हवाओं और बारिश ने ढाया कहर, टोल बूथ, टोल कैनोपी, लाइट और कंप्यूटर सेट क्षतिग्रस्त

पिपलिया मंडी (जिला मंदसौर)शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे अचानक आए तेज़ आंधी और बारिश ने पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी तबाही मचाई। तेज़ रफ्तार हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते टोल प्लाज़ा के बूथ क्रमांक 4, 5 और 6 को गंभीर नुकसान पहुँचा है। साथ ही, मुख्य कैनोपी की भी क्षति हुई है।

मौके पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा के कारण टोल प्लाज़ा की कैनोपी में लगी लाइटें और बूथ,बूथ में लगे कंप्यूटर सेट भी खराब हो गए हैं। इससे न सिर्फ भौतिक संरचना बल्कि टोल संचालन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

टोल स्टाफ ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया  जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बारिश और हवा की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तकनीकी उपकरणों को टोल बूथों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया नहीं जा सका।

टोल प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा ।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस प्रकार का मौसम कई महीनों बाद देखने को मिला है और इससे क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी नुकसान की खबरें मिल रही हैं।

ये भी पढ़े –जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क शिविर में 13 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई

Shares
ALSO READ -  दलौदा तहसीलदार को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *