जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 42 मामलों में सुनवाई की गई
मंदसौर – जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 42 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक बालकृष्ण घाटिया निवासी सीतामऊ द्वारा अर्जित अवकाश की राशी का भुगतान करने के लिए आवेदन किया गया। जिस पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक पवनबाई निवासी चौथखेडी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजनान्तर्गत राशि नहीं मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने एसएलआर को निर्देश दिये की जांच करें। आवेदक राहुल भाटी द्वारा छात्रवृत्ति की राशी प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया। जिस पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। धमनार निवासी कमलाबाई द्वारा संबल योजना की राशी प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया। जिस पर अपर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को आवेदन की जांच कर राशि भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान गौचर एवं मंदिर की भूमि पर कब्जा हटाने, पीएम किसान सम्मान निधि, वेतन नहीं मिलने, मकान का रिकार्ड मौके अनुसार दर्ज नहीं होने, खाद्यान पर्ची, आर्थिक सहायता एवं नामांतरण आदि तरह तरह के आवेदन आए
ये भी पढ़े – अनुयोग हॉस्पिटल में बनाए बच्चों के लाईफ कार्ड