श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति जीरन के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया

Shares

श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति जीरन के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, नगर जीरन की शान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति जीरन के तत्वाधान में किलेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कर सलाहकार वकील साहब श्री सोहन लाल जी कोठारी द्वारा अपने परम पूज्य पिता श्री स्वर्गीय भंवर लाल जी एवं मातोश्री स्वर्गीय श्रीमती राज बाई कोठारी की स्मृति में आयोजित

श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति जीरन के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया

निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मैं 400 के करीब मरीजों द्वारा अपना जांच करवाई नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर जोड़ों का दर्द परीक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिनांक 17 दिसंबर 2023 रविवार प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक करीब 400 लोगों की जांच में 45 से 50 नाम चिन्हित मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जीरन नगर के लिए बहुत बड़ी बात है इससे नगर में चर्चा है यह दूसरा शिविर वकील साहब के द्वारा लगाया गया एवं समस्त मंदिरों के पुजारी का स्वागत भी किया गया जो तारीख काबिल है और जीरन नगर की जनता को बहुत उम्मीद है वकील साहब से और वकील साहब जब से मंदिरों की नगरी शनि देव विश्वकर्मा मंदिर से जुड़े सबसे पहले और श्री कीलेश्वर भी नित नई नई ऊंचाइयों की बढ़ रहा है

also read ~ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दोरान गांवों में गरीब लोग आज भी पीएम आवास के लिए आस लगाए बैठे उनका किया

Shares
ALSO READ -  भूतपूर्वक सैनिक व उनके आश्रितों की सार्वजनिक मदद सशस्त्र सेवा झंडा दिवस 7 दिसंबर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment