नयागांव टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया गया

Shares

नयागांव टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया गया

नयागांव =आदरणीय संचालक महोदय के निर्देशानुसार कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं इंदौर द्वारा जावरा टोल रोड कंपनी नयागांव 70-80 कर्मचारी/ श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण दल में विशेष आमंत्रित डॉक्टर टीम सहित उनका दल सम्मिलित था
सभी हितग्राहियों का वजन, ऊंचाई ,ब्लड प्रेशर, शुगर, विजन चेकअप, नेत्र परीक्षण तथा अन्य आवश्यक जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

आवश्यकता अनुसार सभी को उचित परामर्श एवं दवाइयां भी दी गई।
इस अवसर पर श्री टोल मैनेजर गोरखधत्रक एचआरडी डिपार्टमेंट संदीप एनिया एव गोपाल माली और कपिल शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
शिविर का संचालन किया प्रदीप जोशी ने।

ये भी पढ़े – भ्रमण के दौरान बच्चों ने जानी बांस की उपयोगिता बैंबू फार्म का किया भ्रमण।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment