स्वास्थ कर्मचारी श्री कुमावत का सेवानिवृत्ति समारोह,कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

Shares

स्वास्थ कर्मचारी श्री कुमावत का सेवानिवृत्ति समारोह,कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

पालसोड़ा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोडा स्वास्थ्य कर्मचारी (ड्रेसर) अनिल कुमावतके सेवानिवृत होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर सम्मान समारोह हुआ ।कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया । ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डा .विजय भारतीकहां की कुमावत का कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा है आपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपनी उत्कृष्ट सेवा देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट सेवाएं दी । ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट ने कहा की श्री कुमावत मिलनसार व्यक्तित्व के साथ ही सभी को सम्मान देने वाले व्यक्तित्व कितनी है उनके कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस अवसर पर चिकित्साअधिकारी डा. एल पाटीदार ने कहा कि आपके व्यक्तित्व में सरलता,कर्तव्य निष्ठा,मिल सारीता जैसे अद्भुत गुणविद्यमान रहे ।इसके साथ ही मृदुभाषी एवं स्टाफके साथसामंजस्य बनाए रखने में निपुण रहे ।जिनकी पूर्ति की जाना हमारे लिए संभव नहीं है ।श्री कुमावत के विदाई समारोह के अवसर पर गांव में जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया ।श्री अनिल कुमावत ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किये ।श्री कुमावत की सेवाएं18 जनवरी 1985 को ड्रेसर के पद पर हुई इनकी शासकीय सेवा निम्ना अनुसार रही ।सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर, डिकेन,सरवानिया महाराज, मे अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी ।इसके बाद सन 1987 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोडा में 38 वर्षों से निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं का निर्वहन किया ।आप 30 जून 2025 को 40 वर्ष 4 माह की गोरवमयी शासकीय सेवा पूर्ण कर ड्रेसर पद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोडा से सेवानिवृत हुए ।अपने संपूर्णकार्यकाल में आने वाली समस्त चुनौतियों एव बधाओ का निराकरण बड़ी सफलता से जी सर – जी सर शब्द से ही करने की अनूठी कला का प्रयोग किया ।
सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी,एवं ग्रामीण उपस्थित थे

ALSO READ -  जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कवला में दीवार लेखन किया गया

ये भी पढ़े – इंस्पायर अवार्ड अंतर्गत पीयूष नागदा का जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment