बरड़िया जागीर के शा. मा. वि. में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न
भादवामाता । समिपस्थ गांव बरड़ियाजागीर के शासकिय माध्यमिक विधालय में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्यारावजी के डाँ. मुकेश राठौड़ के द्वारा सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिये स्वास्थ शिक्षा में प्रशिक्षित किया । छात्रों को मलेरिया, डेंगू, बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, पिलिया, टी. बी. दस्त व पोलियो जैसी बीमारियाें से कैसे बचाव करना है विस्तार से बताया । साथ ही बच्चों को खाने से पुर्व व शोच के बाद साबुन से हाथ धोने, बासी भोजन न करने, प्रतिदिन नहाने, साफ कपड़े पहनने और प्रतिदिन याेग करने कि समझाइस दी व बिमारी होने पर आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग करने कि सलाह दी । बच्चों ने भी स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में प्रश्न पूछे जिनका समाधान डाँ. राठौड़ द्वारा किया गया । इस दौरान विधालय का समस्त स्टाप उपस्थित था।
ये भी पढ़े – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न