त्यौहार के रूप में मनाया गया हरियालो राजस्थान अभियान

Shares

त्यौहार के रूप में मनाया गया हरियालो राजस्थान अभियान

“रिमझिम रिमझिम बरसे बादली….” लोकगीत के साथ गूंज उठा प्रकृति प्रेम का संदेश

प्रतापगढ़,7 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत हरियालो राजस्थान का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ में हरियाली तीज के अवसर पर प्रभारी सचिव एवं आयुक्त, संस्कृत शिक्षा वीपी सिंह व मुख्य वन संरक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, जयपुर शैल्जा देवल के विशिष्ट आतिथ्य और जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए झूले महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, एडीएम विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसाराम, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, डीएसओ विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि पौधारोपण हम सभी की जिम्मेदारी है और यह एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।

विभिन्न कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयो आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय , सेंट्रल हाइट्स विद्यालय सेंट पॉल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की साथिनो ने चिपको आंदोलन पर एक नाटक की प्रस्तुति दी जिसे वहां उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से सराहा।

पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व समस्त अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियो, साथिनों और वहां उपस्थित लोगों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

अधिकारियों ने उद्बोधन और पौधारोपण के माध्यम से दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा

कार्यक्रम में प्रभारी सचिव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए और प्रकृति के संरक्षण के हरसंभव प्रयास किए जाए। यह पहल न केवल हमारे पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक अमूल्य धरोहर साबित होगी।

मुख्य वन संरक्षक ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक संस्था को इस दिशा में योगदान देना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से हम न केवल अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने भी सभी से पौधारोपण करने का आह्वान किया व कहा की सिर्फ पेड़ को लगाना ही जरूरी नहीं है बल्कि पेड़ की देखभाल कर उसे बड़ा करना भी हमारा कर्तव्य है। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर जल संरक्षण और पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा की सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं। इस अवसर पर उपवन संरक्षक ने भी पेड़ों की महत्वता के बारे में बताते हुए आमजन से पौधारोपण अपील की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भी श्लोक के माध्यम से बताया कि किस प्रकार पेड़ अपने जीवनकाल में मनुष्य को अनेक सेवाएं प्रदान करते है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दतियार पं.सं. सुहागपुरा तहसील सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ में हुए भ्रष्ट्राचार के सबंध में ग्राम पंचायत दतियार नें सौपा ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment