गुरुदेव राजेंद्रसूरी जी म सा के 200 वी जन्म शताब्दी निमित राजेन्द्र जैन तरुण परिषद शाखा द्वारा गायो को हरे चारे का आहार कराया गया
मंदसौर। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन तरुण परिषद शाखा मंदसौर द्वारा गुरुदेव राजेंद्रसूरी जी म सा के 200 वी जन्म शताब्दी निमित गोपाल कृष्ण गौशाला बस स्टैंड में दादागुरुदेव राजेंद्र सुरिश्वर जी महाराजा के चित्र पर माल्या अर्पण कर नवकार मंत्र का जाप कर गौ माता की पूजा कर हरे चारे का आहार कराया गया।
यह प्रकल्प 200 वीं जन्म जयंती पूर्ण होने तक हर महीने की सुदी सप्तमी पर किया जायेगा।
इसी अवसर पर गोशाला परिसर मे परिषद अध्यक्ष अमन डोसी ने बताया की आचार्य श्री पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरी जी म सा ने जो बीज लगाया था आज वो वृक्ष के रूप में पुरे देश मे परिषद की शाखाएँ सेवा कार्य मे लगी हुई है और मंदसौर शाखा द्वारा भी अनेक प्रकल्प जीवदया ,मानव सेवा, वृक्षा रोपण,आदि किये जा रहे हैं गोशाला मे लाभार्थी परिवार के सहयोग से गायो को हरा चारा का आहार कराया जाता हैं , श्री संघ के सभी महानुभाव की अनुमोद्ना करता हूँ जो हमे समय समय पर परिषद को सहयोग करते रहते आज के गोशाला मे हरे चारे के लाभार्थी अक्षय खाबिया के जन्म दिन के उपलक्ष में श्री देवेन्द्र कुमार अक्षय खाबिया परिवार थे। इस अवसर कार्यक्रम मे लाभार्थी खाबिया परिवार श्री संघ अध्यक्ष गजेंद्र हिंगड, सचिव अशोक खाबिया नवयुवक परिषद के महामंत्री कमलेश सालेचा तरुण परिषद शाखा अध्यक्ष अमन डोसी, रौनक संघवी, महेंद्र छिंगावत, अपूर्व डोसी, आयुष जी डोसी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयेश डांगी ने किया व आभार यश बाफना ने माना।
ये भी पढ़े – एक भी बच्चा टीकाकरण से न रहे वंचित