राबडिया के बालेश्वरी माता जी मन्दिर पर मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा,गुरु पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन एवं भण्डारे का होगा आयोजन

राबडिया के बालेश्वरी माता जी मन्दिर पर मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा,गुरु पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन एवं भण्डारे का होगा आयोजन

नीमच

Shares

राबडिया के बालेश्वरी माता जी मन्दिर पर मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा,गुरु पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन एवं भण्डारे का होगा आयोजन

आस्था और श्रद्धा के साथ अंचल के मंदिरों में रविवार को मनेगी गुरु पूर्णिमा- भगत मागरिया

चीताखेड़ा -19 जुलाई। गुरु से ही जीवन में ज्ञान की ज्योति से सकारात्मकता आती है।इस लिए गुरु देवताओं के समान है। पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।अंचल के मठ -मंदिरों में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ आस्था और श्रद्धा से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु चरण पादुका पूजन, अभिषेक, गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूजन,भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद भण्डारा सहित विभिन्न अनुष्ठानों सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक प्रवृत्ति के गुरुभक्त राबडिया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि इसी महोत्सव सत्संग समारोह के तहत गांव राबडिया में स्थित अति प्राचीन स्थल बाकेश्वरी माता जी मंदिर की पावन धरा पर परम पूज्य पारिवाजक तपोनिष्ठ ब्रम्हनिष्ठ वेदांत वैसूरी श्री श्री 1008 परम पूज्य गुरुदेव भगवन स्वामी श्री मुक्तानंद जी महाराज की असीम कृपा से कथा मर्मज्ञ पंडित लक्षानंद महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सत्संग समारोह दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा का उत्सव प्रातः 10 बजे से गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूजन वंदन सत्संग से प्रारंभ होगा। व्यास पूजा सत्संग समारोह में मेवाड़ मारवाड़ मालवा के कई विद्धवान संत भगवन् पधारेंगे।इस समारोह में पूरी रात भजन संध्या एवं भजन कीर्तन चलेगा। इसी क्रम में राबडिया गांव के प्राचीन बागेश्वरी माता जी मंदिर पर गुरु भक्तों के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव महाप्रसाद वितरण एवं भजन संध्या व भंडारे के आयोजन के साथ मनाया जाएगा। चीता खेड़ा के समीपस्थ गांव माताकाखेडा में आवरी माता जी , रामझर महादेव , जलेश्वर महादेव मन्दिर सहित कई मंदिरों पर मनाई जाएगी।

ALSO READ -  सीतामऊ पेरामाउंट के खिलाड़ियों ने जीते 25 मेडल

ये भी पढ़े – मंशापूर्ण बालाजी वार्ड नं.28 हुड़को कालोनी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया वृक्षारोपण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *