नंन्द सेवा समिति के श्री चौहान का गुजराती सेन समाज ने किया सम्मान
मंदसौर। सामाजिक क्षेत्र मे कार्यरत होना ही सब कुछ नही है। समाज मे पद के बाद प्रतिष्ठा प्राप्त करना होती है जैसे गुजराती सेन समाज के युवा दयाराम चौहान नन्दसेवा संकल्प समिति के संस्थापक को विगत दिवस एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयेजित कार्यक्रम मे मध्य्रपदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन के हाथों मंदसौर आईकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिस पर आज समाज की और से हमस ब श्री चौहान के सम्मननित होने पर गौरवान्वित महसुस करते है और शाल श्री फल से सम्मान करते है यह बात नगर अध्यक्ष सेन शेखरराज चौहान ने कही। श्री चौहान द्वारा सेन समाज के युवाओं और माताबहनों का आहव्हान करते हुए कहा की समाज मे प्रतिष्ठा प्राप्त करना है तो सक्रियता के साथ समाज मे अग्रणीय बनना होगा। इस अवसर पर गुजराती सेन समाज के अध्यक्ष सेन शेखरराज चौहान, प्रहलाद परिहार, ब्रजेश टांकवाल, दिनेश सौलकीं, शंभुलाल सैलंकी, दिनेश नाई, प्रमोद चौहान, भवानी शंकर परिहार, अशोक परमार, विजय परिहार, नवीन बंदेवार, राजेश चौहान, दर्गालाल सेन, राहुल चौहान, विजय परिहार, मुकेश सोलंकी, निरज परमार, प्रकाश चौहान, संजय चौहान, राजु गेहलोत, सुनिल सोंलकी आदी स्वजातिय बंधु मौजुद थे।
ये भी पढ़े – सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया