वार्ड क्र. 22 में अतिथिगणों ने किया डामरीकरण रोड का भूमि पूजन

वार्ड क्र. 22 में अतिथिगणों ने किया डामरीकरण रोड का भूमि पूजन

नीमच

Shares

शहर का विकास निरंतर जारी रहेगा – श्रीमती चोपड़ा

वार्ड क्र. 22 में अतिथिगणों ने किया डामरीकरण रोड का भूमि पूजन

नीमच! भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निदान करना है और हम इसी उद्देश्य से शहर के विकास की इबादत लिख रहे हैं, लेकिन कुछ विकास विरोधीयों को शहर का विकास रास नहीं आ रहा है ओर वे इसमें अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं किंतु हम शहर का विकास निरंतर जारी रखेंगे और विकास मैं बाधा उत्पन्न करने वालों के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे!
यह बात नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वार्ड क्र. 22 स्थित भोलाराम कंपाउंड में अन्य अतिथिगणों व वार्ड वासियों की उपस्थिति में 9 लाख 9 हजार की लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का भूमि पूजन करते हुए कही! इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारिया, नपा सभापति श्री नीरज अहीर, वार्ड पार्षद श्री अरुण प्रजापति, वार्ड के वरिष्ठ श्री शिव जी महेश्वरी, श्री अवंतीका प्रसाद जी शर्मा , श्री प्रेमजी कोठारी,श्री सत्यनारायण जी तोतला, श्री रामू जी शर्मा, श्याम मंदिर के पुजारी श्री गोपाल कृष्ण जी शर्मा, मंडल महामंत्री श्री विक्की छाबड़ा, पार्षद श्रीमती शारदा पाटनी, श्री आलोक सोनी, श्री रामचंद्र धनगर, श्री दुर्गा शंकर आदि भी मन्चासीन थे!
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने नीमच सिटी बघाना व नीमच केंट सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में अब तक हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार के मार्गदर्शन व पार्षदों के सहयोग से शहर में बगैर भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारिया, नपा सभापति श्री नीरज अहीर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिव माहेश्वरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 22 के कुम्हारा गली सड़क के कायाकल्प की भी मांग पार्षद द्वारा की गई,इस पर मंच से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने 27मई को सायं 4.30 बजे भूमि पूजन करने की घोषणा की और ठेकेदार को दोनों कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने और बारिश पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए! कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पप्पू मंगल ने किया एवं आभार पार्षद श्री अरुण प्रजापति ने व्यक्त किया!
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष चोपड़ा, श्री भूषण पटवा, श्री अमन दीवान, पूर्व पार्षद श्री सीताराम ग्वाला,श्री अनिल सुराह, श्री जयप्रकाश दीवान, श्री अनिल भट्ट, श्री हीरालाल सैनी श्री महेश तोतला श्री पंकज जैन, श्री सलीम भाई, श्री काबिल भाई ,श्रीमती वंदना महेश्वरी, मीनू शर्मा, संगीता सैनी, पुष्पा सैनी, वैशाली प्रजापति, कविता प्रजापति, अशोक सैनी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे!

ALSO READ -  कलेक्‍टर ने किया सगराना में फर्नीचर कलस्‍टर निर्माण कार्य का अवलोकन 

ये भी पढ़े – जय मां खोवाली शेरावाली मां के दरबार में जयमाला दीदी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *