ग्राम धामनिया से निकली बानोड़ा बालाजी तक भव्य पैदल यात्रा, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Shares

ग्राम धामनिया से निकली बानोड़ा बालाजी तक भव्य पैदल यात्रा, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

पालसोड़ा: प्रतिवर्ष की अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से भव्य ऐतिहासिक छठी पैदल यात्रा ग्राम धामनिया से शनिवार को प्रस्थान हुई, पैदल यात्रा के दौरान 300 से अधिक भक्त पैदल यात्रा में शामिल हुए, ग्राम धामनिया से बानोड़ा बालाजी तक लगभग 72 किलोमीटर की यात्रा रविवार को सकुशल संपन्न हुई, दो दिवसीय यात्रा के दौरान जगह जगह भव्य ऐतिहासिक स्वागत भी किया गया तो जगह जगह दानदाताओ ने फल, फ्रूट, भोजन, सहित नाश्ता आदि वितरित किए, सर्वप्रथम ग्राम धामनिया में बस स्टेंड पर स्थित बालाजी मंदिर से बालाजी परिवार के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन प्रारंभ हुआ, जहा बैंड और बग्गी में सवार बालाजी महाराज की मूर्ति के साथ यात्रा प्रस्थान हुई, वही यात्रा का रात्रि विश्राम भटवाड़ा महादेव मंदिर में हुआ, वही दूसरे दिन यात्रा बानोड़ा बालाजी के दरबार में पहुंची, वही बेंगू में यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ हुआ, यात्रा बालाजी मंदिर पर पहुंची जहा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन लासुर बालाजी मंडली द्वारा किया गया जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन भी संपन्न हुआ, यात्रा के दौरान सेकडो पैदल यात्री के साथ स्वागत में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मंडल अध्यक्ष सरवानिया अर्जुन माली, सहित नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन सरवानिया महाराज भी यात्रा के दौरान उपस्थित हुए

ये भी पढ़े – कल्पसूत्र वाचन श्रवण से मिलती है मन की शांति

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment