साँवरिया संकीर्तन की भव्य तैयारी – कार्यक्रम स्थल का आयोजन समिति व प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण
मंदसौर, 8 फरवरी (शनिवार) – आगामी “साँवठीया संकीर्तन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक पं. गोकुल जी शर्मा अपने मधुर और भक्तिमय भजनों से मंदसौर की पावन धरा को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, नगरपालिका कर्मचारी तथा आयोजन समिति के प्रवक्ता राजेश पाठक सहित अनूप माहेश्वरी, पंकज बिसलेरी, ब्रजेश सेन मारोठीया, निरंत बग्गा और अन्य समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
नगर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 5 से 10 हजार भक्तों के शामिल होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था, महिला भक्तों के लिए विशेष स्थान, मंच व्यवस्था तथा विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग हेतु स्थान चिन्हित किए गए।
इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारू संचालन हेतु प्रशासन का ध्यान महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर आकर्षित किया। साथ ही, उन्होंने मंदसौर की जनता से इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग व सहभागिता की अपील की।
भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम होगा यह संकीर्तन महोत्सव!
ये भी पढ़े – मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गाँव मुवाला में शोकसभा का आयोजन