भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह संपन्न

Shares

भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह संपन्न

वही उसके बाद शिवपुरी व मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज के ग्रहस्थ जीवन के बडे भुवाजी लडके का खरगोन वालों का समाज द्वारा तिलक माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया वही उसके बाद भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह में मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग्य समाज के श्रावक को सोभाग्य प्राप्त हुआ व पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य निलेश कुमार विद्या कुमारी बागड़ियां परिवार को प्राप्त हुआ वही मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज को नवीन पिच्छिका देने का सौभाग्य चातुर्मास कमेंटी को प्राप्त हुआ वही पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य मनोज कुमार रेखा ताथेडिया परिवार को प्राप्त हुआ वही उसके बाद दोनों मुनिद्वय ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अहिसा धर्म के पालन करने के लिए अपने हाथों में मोर के पंख से बनी पिच्छिका रखते है मोर के पंख से बनी ही पिच्छिका रखने के पांच कारण है धर्म से पुण्य मिलता है आपने आचरण को शुद्ध रखो जेसा कर्म करोगे वेसा फल मिलेगा मोर के पंख बहुत कोमल होते हैं यदी वह वही मनुष्यों की आंख मे भी चला जाए तो बाधा नही होती है वजन मे हलके होते है तथा मोर इन्हे स्वत जब छोड़ता है तब इन्हे प्रयोग में लाते है वही सिंगोली समाज ने मुनिश्री ससंघ को अष्टानिका महापर्व व षीतकालीन हेतु श्री फल अर्पित किया पिच्छिका परिवर्तन समारोह में मंच का संचालन अन्कित कुमार हरसोला व रिन्कल ठोला लाम्बाखोह किया इस सम्पूर्ण कार्यक्रम मे शिवपुरी खरगोन बोराव झांतला धनगाव थडोद बिजोलिया रावतभाटा चांद जी खेडी आरोली लाम्बाखोह आदी जगह से समाजजन उपस्थित थे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment