मोरटक्का में नर्मदा के दक्षिण तट के पास गोपाल फार्म हाउस (गोपाल मिडवे) पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन।

Shares

मोरटक्का में नर्मदा के दक्षिण तट के पास गोपाल फार्म हाउस (गोपाल मिडवे) पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन। मोरटक्का नर्मदा के दक्षिणी तट के पास गोपाल फार्म हाउस पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कमलाबाई जीवनलाल अग्रवाल,ईश्वरलाल शिवदयाल गोयल के द्वारा किया जा रहा है।
16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक कथावाचक आचार्य श्री चंद्र प्रकाश जी शास्त्री द्वारा रसपान कराया जाएगा।
16 दिसंबर प्रथम दिवस को मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाकर भव्य कलश यात्रा नर्मदा के दक्षिणी तट से गोपाल फार्म हाउस कथा स्थल तक निकली गई

द्वितीय दिवस परीक्षित चरित्र वराह अवतार शिव विवाह का महात्म्य का वर्णन किया जाएगा
तृतीय दिवस ध्रुव चरित्र भक्त प्रहलाद कथा नरसिंह अवतार की कथा का गुणगान किया जाएगा।
चतुर्थ दिवस वामन अवतार राम जन्म कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जाएगा
पंचम दिवस रामकृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा 56 भोग लगाया जाएगा
छठे दिवस गोपी चरित्र महा रास उद्धव संवाद रुक्मणी विवाह का आयोजन किया जाएगा।
सतम दिवस सुदामा चरित्र सुखदेव जी की विदाई का चरित्र सुनाया जाएगा। होटल गोपाल मिडवे के बसंत अग्रवाल ने बताया कि
सातों दिन महिलाओं को अलग-अलग कलर कोड, ड्रेस कोड में आने के लिए अनुग्रहित किया गया है।
पहले दिन लहंगा प्रिंट चुनरी के साथ
दूसरे दिन हरे कलर में तीसरे दिन राजपूती पोशाक में चौथे दिन पीले कलर में पांचवें दिन नीले कलर में
छठे दिन लहंगा में सातवें दिन पिंक (गुलाबी) कलर में।
कथावाचक आचार्य चंद्र प्रकाश शास्त्री, एवं यजमान ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान के लिए पधारने का अनुरोध किया है।

मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

also read ~ रोजगार की आस में चार माह से बैठे बेरोजगार मछुआरे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment