भव्य चुनर यात्रा कुकड़ेश्वर से भादवा माता जी तक, अष्ठमी को

भव्य चुनर यात्रा कुकड़ेश्वर से भादवा माता जी तक, अष्ठमी को

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

भव्य चुनर यात्रा कुकड़ेश्वर से भादवा माता जी तक, अष्ठमी को

कुकड़ेश्वर – विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी जय माता दी मित्र मण्डल कुकड़ेश्वर द्वारा कुकड़ेश्वर से मालवा की वैष्णोदेवी माँ भादवा के आँगन तक निकाली जाना है। जिसको लेकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। जिसमे सर्वसहमति से विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य व ऐतिहासिक चुनर यात्रा निकालने हेतु सहमति बनी है। इस ऐतिहासिक चुनर यात्रा में बड़ी तादात में महिला पुरुष शामिल होकर इस धर्म यात्रा को सफल बनाएंगे। आयोजन को लेकर नव समिति का गठन सर्वानुमति से किया गया। जिसमे आयोजन मार्गर्दशक में नरेंद्र तुगनावत, जिनेन्द्र मारू, नरेंद्र मालवीय, संजय मुजावदिया, विनोद मोदी, डॉ. रामु कछावा, मदन मौर्य, श्री राम मालवीय, विभौर पटवा व मुकेश जिगर मनोनीत हुए। वंही आवागमन व्यवस्था वाहन हेतु प्रभारी पद पर कैलाश घाटी मालवीय (विधायक प्रतिनिधि), नरेंद्र मालवीय, नन्दलाल मालवीय (पार्षद प्रतिनिधि) मनोनीत हुए व कार्यक्रम संयोजक पद पर सोनू शास्त्री “जोशी”, व जय माता दी मित्र मण्डल के अध्यक्ष पद हेतु वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली को मनोनोति किया गया। वंही उपाध्यक्ष पद पर आदित्य कमठोरा, मनोज वश्नारिया, राहुल व सुनील मोदी सहित सचिव पद पर आयुष पटवा, सह सचिव पद पर गणपत जगोलिया व कोषाध्यक्ष पद पर विनोद जगोलिया, मीडिया प्रभारी पद पर पत्रकार गोपालदास बैरागी, फोटोग्राफर मनीष पुरोहित व शुभम विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया। जय माता दी मित्र मण्डल कुकड़ेश्वर ने नगर व क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी जन से अपील की है कि नवरात्रि के पावन पर पर व दिनांक 11 अक्टूबर 2024, दुर्गाष्टमी को दोपहर 3 बजे, कुकड़ेश्वर नगर के तंबोली चौक में विराजित माँ भवानी के आँगन से भव्य चुनर यात्रा प्रारम्भ होगी। जो कि सदर बाजार, बस स्टेण्ड होते हुए पिपलिया घोटा, हाड़ी पिपलिया, मनासा, सावन होते हुए माँ भादवा के आँगन तक पहुंचेगी। जिसमे आप सभी सादर आमंत्रीत है।

ALSO READ -  झांतला से रतनगढ़ तक पटेल का चला जादू, कदम कदम पर स्वागत

ये भी पढ़े – अभिमन्यु अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को पोस्टर वितरण कर किया जागरूक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *