अरनिया निजामुद्वीन मे ग्राम सभा सम्पन्न
नवांकुर समिति की उपस्थिति, अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा
मंदसौर। गंगे नमामि अभियान व त्रि-स्तरीय पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत कल ग्राम पंचायत अरनिया निजामुद्वीन मे 8 जून 2024 विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ । आयोजित ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, सहसचिव, एवं ग्राम विकास समिति नवांकुर बाजखेड़ी एवं पंचायत के आमजनो की मौजुदगी में ग्राम सभा में मुख्य बिंदु पर चर्चा हई। नमामी गंगे परियोजना अन्तर्गत निदेर्श पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से स्कुल आंगनवाड़ी केन्द्रो मे स्वच्छ जल की उपलब्धता। शुद्ध पेय जल की नियमित उपलब्धता तथा नलजल योजना के रख रखाव पर की व्याख्या। कुपोषण मुक्त गांव पर चर्चा। अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा। गंगे नमामि अभियान को गति देने पर सहमति बनी। शासन की जनकल्याणकार योजनाओं की जानकारी व अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमती में पारित हुए। इस ग्राम सभा मे ग्राम पंचायत के सरपंच मुबारिक भाई, उपसरपंच प्रतिनिधि, राजाराम सचिव, नवंकुर समिति बाजखेड़ी बानोबी, मुजु भावसार, ललिता, मुमताज भाई, सद्धाम भाई, आमीन भाई, हुसैन बी, शाईन बी, भागीरथी, भूरा भाई व गणमान्य उपस्थित रहे।
अरनिया निजामुद्वीन मे ग्राम सभा सम्पन्न
WhatsApp Group
Join Now