राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 21 जनवरी को खंडवा जिले में दौरा प्रस्तावित,
जामनी गुर्जर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल,
खंडवा – प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का 21 जनवरी को खंडवा जिले के जामनी गुर्जर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर आज कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने ग्राम जामनी गुर्जर पहुँचकर मौका स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कन्या परिसर जामनी गुर्जर में कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने परिसर की साफ-सफाई, टेंट व्यवस्था, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविर में संबंधित अधिकारियों को अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य शिविर लगवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी, डीएफओ श्री राकेश डामोर, एसडीएम श्री पुरोषत्तम कुमार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – कमिश्नर श्री मालसिंह एवं आईजी श्री राकेश गुप्ता ने ओम्कारेश्वर का किया भ्रमण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश