कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत ने हर्खियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की 

Shares

कर्नाटक के राज्‍यपाल श्री गेहलोत ने हर्खियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की 

नीमच – कर्नाटक के राज्‍यपाल महामहिम श्री थावरचंद गेहलोत ने हनुमान जयंति के अवसर पर सुप्रसिद्ध श्री संकट मोचन हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पर दर्शन कर पूजन अर्चन किया। महामहिम राज्‍यपाल ने हनुमान जयंति के अवसर पर मंदिर पर आयोजित यज्ञ हवन में भाग लेकर मंत्रोचार के साथ आहूतियॉं दी और यहॉं हवन की पूर्णाहुति में भाग लिया और आरती की।

       इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री हरदीप सिह डंग, श्री चंदरसिह सिसोदिया, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिह सिसोदिया, पूर्व विधायक आलोट श्री जितेन्‍द्र गेहलोत, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, श्री संतोष चौपड़ा, श्री अशोक खीची सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसपी श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्री संजीव साहू व अन्‍य अधिकारी तथा बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु उपस्थि‍त थे।

    इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प.श्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा व समिति के पदाधिकारियों, सदस्‍यों ने अतिथियों का शॉल श्रीफल भेट एवं पगड़ी पहना कर समिति की ओर से स्‍वागत अभिवादन किया। 

         प्रारंभ में महामहिम राज्‍यपाल श्री थावरचंद गेहलोत के हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुचने पर जिला प्रशासन की ओर से एसपी श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया एवं एसडीएम श्री संजीव शाहू ने महामहिम राज्‍यपाल की आगवानी कर पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर स्‍वागत किया।  

ये भी पढ़े – जनकपुर में आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Shares
ALSO READ -  स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय मालवा प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग हुआ देवास में संपन्न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment