बेमौसम बारिश से कटी हुई प्याज में भारी नुकसान सरकार मुआवजा दे

बेमौसम बारिश से कटी हुई प्याज में भारी नुकसान सरकार मुआवजा दे

मंदसौर

Shares

बेमौसम बारिश से कटी हुई प्याज में भारी नुकसान सरकार मुआवजा दे

पिपलीया मंडी । किसान इस समय काफी संकट में है सरकार की तरफ से किसानों को किसी प्रकार की सहायता नही मिलने से किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है।रविवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,विजेश मालेचा,अनिल मुलासिया ने प्याज उत्पादक किसानों से खलिहान में जाकर चर्चा की किसान नितेश चन्द्रावत ने बताया कि मैने पोने दो बीघा में प्याज बोए थे जिस पर लगभग एक लाख रुपये खर्च हुवे प्याज को उखाड़ कर कटाई के लिए खलियान में डाल रखे थे कि शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश ने मुंह आया निवाला ही छिनलिया प्याज में सडन आने लगी धूप में सूखा रहे है।खेत मे उखाड़ी हुई प्याज की ढेरियां भी खराब होगई है
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में  किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम नही मिल रहे है सरकार अडानी अम्बानी के लिए सोचती है किसानों की नही।मोदी जी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे लेकिन खेती किसानी लाभ के बजाय घाटे का धंधा ही साबित होरही है।
शर्मा ने शासन,प्रशासन से मांग की है कि प्राकृतिक आपदा से हुवे नुकसान का आंकलन कर किसानों को पर्याप्त मुआवजा भी दे। शर्मा ने कहा कि किसान पहले ही नीलगायों के आतंक से काफी हद तक परेशान है।

ये भी पढ़े – जन कल्याण अभियान में 8 हजार 286 आवेदनों में 5 हजार 359 आवेदनों का हो चुका निराकरण

Shares
ALSO READ -  आपदा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *