किसानो के लिए खुश खबर सिंगोली कृषि उपज मण्डी मैं फसलो की खरीदी हुई शुरू
सिंगोली:- किसानों को अपनी उपज का सही मुल्य मिले इसके लिए कृषि उपज मण्डी सिंगोली में मण्डी व्यापारियों द्वारा बोली लगा खरीदने का कार्य सोमवार 21 अक्टूबर से शुरू हो चुका है सिंगोली तहसील से लगे लगभग 250 गांवों सहित राजस्थान के निकट होने से राजस्थान के किसानों को भी इस मण्डी के पुनः चालू होने से अपनी उपज का सही दाम मिलने में लाभ मिलेगा अब किसान अपनी उपज को सीधे कृषि उपज मंडी लाकर बेच सकता है आज प्रथम दिन मण्डी में सिंगोली तहसील सहित राजस्थान के किसान भी अपनी उपज लेकर पहुंचे जिसकी कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों द्वारा बोली लगाई गई आज 8 किसान मक्का ,10 मुंगफली,1 सोयाबीन ,1 डालर चना लेकर पहुंचे मक्का नीचे में 2000 ऊंचे में 2361, मुगफली 4200 से 4625 ,सोयाबीन 4311, डालर चना 11651 बीके , जिनका अनुमानित वजन मक्का 215 क्विंटल,मुंगफली 176 बोरी,सोयाबीन 2 बोरी,डालर चना 1 बोरी आई व मक्का उपज लाने वाले प्रथम किसान बाबूलाल पिता शंभुलाल जी गुर्जर का मंडी सचिव महोदय समीरदास ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर नीलामी कार्य प्रारंभ किया इस मौके पर सभी व्यापारीगण मण्डी अधिकारी कर्मचारी व किसान उपस्थित थे मण्डी सचिव ने सभी किसानों को अपने उपज कृषि उपज मंडी में लाने के लिए प्रोत्साहित किया
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – 108 चौकस राम दास जी महाराज का चातुर्मास संपन्न होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई