कुकड़ेश्वर की कन्या शाला की बालिकाओं ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत मंदसौर के एमआईटी कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान बालिकाओं ने कॉलेज में संचालित शैक्षणिक और तकनीकी गतिविधियों का अवलोकन किया और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में हो रहे विकास के प्रति जागरूक करना था।
विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं – श्री रमेश चंद मालवीय, श्री हेमंत लोहार, श्रीमती ज्योति चौधरी, श्रीमती सुरेखा बैरागी, श्रीमती रानी पाटीदार, और श्रीमती रानी प्रजापति – भी इस दौरान बालिकाओं के साथ रहे और उन्हें विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह भ्रमण सुबह 9:00 बजे बस द्वारा कुकड़ेश्वर से प्रारंभ हुआ और पूरे दिन विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़े – अरावली गौशाला में लंपी वायरस का टीकाकरण किया।