मनासा के नलवपुरा में सर्पदंष से युवती की मौत

मनासा के नलवपुरा में सर्पदंष से युवती की मौत

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मनासा के नलवपुरा में सर्पदंष से युवती की मौत

मनासा तहसील क्षेत्र के गांव नवलपुरा में मंगलवार की सुबह एक युवती को जहरीले जानवर ने काट लिया। जिससे युवती की मौत हो गई। परिजन युवती को लेकर मनासा सरकारी अस्पताल लाएं जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरो ने पीएम किया कंजार्डा पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच षुरू की।
गांव नवलपुरा में सोनु (18) पिता लक्ष्मण गुर्जर सुबह 5 बजे उठकर बाडे में गाय भैंस का दुध निकालने के लिए गई। दुध निकालते समय अंधेरे में जहरीले जानवर ने काट लिया। युवती आई और परिजनो को बताया तो परिजन युवती को लेकर मनासा सरकारी अस्पताल आएं जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनासा अस्पताल में पोस्टमार्डम हुआ कंजार्डा पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच षुरू की। युवती की सर्पदंष से मौत पर गांव में मातम छा गया। परजिनो ने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़े – वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक कौशलेंद्र जी ने किये मां बस देवी माताजी के दर्शन।नारायण गौशाला में गायों को खिलाया गुड व चारा।

    Shares
    ALSO READ -  जावद चौपडा जल मंदिर प्याऊ की सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश
    WhatsApp Group Join Now

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *