देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए डूंगरी माता मंदिर तक घ्वजा यात्रा निकलेगी

देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए डूंगरी माता मंदिर तक घ्वजा यात्रा निकलेगी

मंदसौर

Shares

देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए डूंगरी माता मंदिर तक घ्वजा यात्रा निकलेगी

मंदसौर। आगामी नव रात्री पर्व को लेकर 14 सितसंबर रविवार को जय अम्बे, देव डूंगरी माता मंदिर परिक्षेत्र मे भक्त मंण्डल की बैठक हूई, बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की देवी माता के भक्तो द्वारा देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए 28 सिंतबर रविवार को प्रातः बालागंज अम्बे माता मदिंर से घ्वजा यात्रा वाहनों के माध्यम से निकाली जाऐगी। टूव्हीलर और फार व्हीलर के माध्यम से यात्रा रेवास देवड़ा रोड देव डूगंरी मंदिर पहूॅचकर मातारानी को ध्वज चढ़ाया जाऐगा। यह जानकारी देते हुए मातारानी भक्त मंडल के बंशी राठौर, राधेश्याम मारू, जगदीश बैरागी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ती माध्यम से मे बताया कि देव डूगंरी माता का यह एक प्राचीन मंदिर है, यह मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए भक्तों को लगभग 151 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। रविवार के दिन यहां हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने आते हैं। देव डूंगरी माता का मंदिर मंदसौर शहर से लगभग नौ किलोमीटर दूर स्थित है। मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है और पहाड़ी पर बना हुआ है। आगामी नवरात्री मे देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए 28 सिंतबर रविवार को प्रातः बालागंज अम्बे माता मदिंर से घ्वजा यात्रा वाहनों के माध्यम से डूंगरी माता मंदिर तक निकाली जाऐगी, जिसमे संत, महात्मा, धर्मप्रमी समाजिक संगठन, भक्तजन व आमजन शामिल रहेगें।

ये भी पढ़े – विधायक विपिन जैन के साथ श्रमदानियों ने की शिवना तट के घाटों की सफाई

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *