शा. मा. वि. बरड़िया जागीर में दिया साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया

शा. मा. वि. बरड़िया जागीर में दिया साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

शा. मा. वि. बरड़िया जागीर में दिया साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया

भादवामाता । सभी बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी पढाई पूर्ण कर अपने गांव परिवार राज्य का नाम रोशन करे, मोबाइल का उपयोग करके अपना, समय नष्ट न करें, चोरी अन्याय और अपराध से दूर रहें कोई ऐसा कर रहा है तो उसको भी मना करें और बताये कि ऐसे सभी गलत रास्तो पर चलने कि कही कोई इज्जत नही रहती है । समाज ऐसे व्यक्ति को हीन भावना से ही देखता है और उन पर कभी विश्वास नही करता है । जीवन में हमेशा सही राह पर चले और सत्य का साथ दें, माता-पिता, गुरु और बुजुर्गो की सेवा और सम्मान करें, कोई अंधा व्यक्ति सड़क पार कर रहा हो तो उसकी मदद अवश्य करें ।
उक्त बातें शा मा वि बरड़िया जागीर में शुक्रवार को पुलिस थाना मनासा की सब इंसपेक्टर सपना राठौड़ ने बच्चों को समझाते हुए कही, इस अवसर पर शाला के प्रधानाध्यापक अरूण कुमावत ने भी बच्चों से अनुशासित जीवन जीने तथा हमेशा गुरू की आज्ञा पालन करने की सलाह दी ।

Shares
ALSO READ -  बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले मुख्य त्यौहार दशहरा पर्व जीरन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *