प्रतापगढ़ शहर के गली नुकड़ बने कचरे के डंपिंग गार्ड
सफाई के नाम पर की जा रही कागजो मे खानापूर्ति
प्रतापगढ़ शहर के नंद मार्ग बना कचरे का डंपिंग गार्ड आज नंदमार्ग रोड़ जहाँ पर एक विद्यालय भी इस्थित है जहाँ पर बच्चे पड़ते है वही पर गंदगी का अम्बार जबकि सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखो करोडो खर्च करती है लेकिन कोई आंकलन नहीं जगह जगह गंदगी के ढेर से जनता परेशान ऐसे हीं नंदमार्ग से जाने वाला रोड़ तालाप की और जहाँ पर एक शौचालय बना हुआ जिसमे सरकार के लाखों खर्च हुवे लेकिन वही आज शतिग्रस्त पड़ा हुआ और आस पास गंदगी का अंबार और जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा जहाँ पर आने जाने वाले राहगिरो को हो रही परेशानी
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा जाखम बांध के बैक वाटर से वृद्ध नाथू मीणा की लाश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
WhatsApp Group
Join Now