गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल में भेंट किया फर्नीचर और स्वेटर

गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल में भेंट किया फर्नीचर और स्वेटर

मंदसौर

Shares

गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल में भेंट किया फर्नीचर और स्वेटर

मंदसौर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बोतलगंज स्थित शासकीय बालक प्रावि और शासकीय कन्या प्रावि में बच्चों को स्वेटर भेंट किए गए। कार्यक्रम में कुल 144 छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर दिए गए। इसके पूर्व भी इन स्कूलों में ट्रस्ट द्वारा  टेबल और कुर्सियों वितरित किए गए थे। पहले जहां बच्चे ठंड में टाट पट्टी पर बैठकर परेशानी के बीच अध्ययन करते थे। अब टेबल कुर्सियों का उपयोग कर अध्ययन कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रही सेवा के अंतर्गत सरकारी स्कूलों को सुविधाएं मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। जिसमें पहले भी कई स्कूलों में फर्नीचर और स्वेटर सहित शैक्षणिक सामग्री वितरित की जा चुकी है। यह मुहिम जारी है। अन्य सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के लिए स्वेटर का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य शैक्षणिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ के अलावा गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे। स्कूल स्टॉफ ने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दे कि गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट लंबे समय से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। स्वयं केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सार्वजनिक मंचों से ट्रस्ट की सेवाओं की प्रशंसा कर चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *