अनुविभागीय अधिकारी को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी कर कहा गाँधीजी की प्रतिमा लगवाओ

Shares

अनुविभागीय अधिकारी को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी कर कहा गाँधीजी की प्रतिमा लगवाओ

मल्हारगढ़ । विधानसभा मुख्यालय, अनुभाग मुख्यालय होने के बावजूद नगर में गांधीजी की प्रतिमा नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है।मंगलवार को कांग्रेसजन तहसील कार्यालय पहुंचे व अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र परमार को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी कर के कहा कि एक सप्ताह में नगर में जो स्थान चयनित है वहा गांधी जी की प्रतिमा लगाई जाय अन्यथा कांग्रेसजन बड़ा आंदोलन करेंगे।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,पार्षद द्वय विजेश मालेचा,दिलीप तिवारी,लियाकत मेव,अरविंद सोनी आदि ने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाए जाने संबंधी सारी प्रकिया कभी से पूर्ण होचुकी है लेकिन कई आंदोलनों के बाद भी आज तक प्रतिमा नही लगाई गई है।इससे धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता जारहा है हमने आज अनुविभागीय अधिकारी को गुलाब के फूल भेंट कर गांधीगिरी की है लेकिन इसके बाद भी अगर प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन व नगर परिषद के सीएमओ की रहेगी इसकी सूचना भी लिखित में देदी गई है।

तहसील कार्यालय गेट पर बैठकर की नारेबाजी

प्रतिमा नही लगाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसजनो ने तहसील कार्यालय के गेट पर लगभग 1 घन्टे तक बैठकर प्रशासन के व नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर मुकेश निडर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव, तुलसीराम पाटीदार,बाबुखा मेवाती,अजित कुमठ,रामचन्द्र करुण सचिव किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,अनिल मुलासिया,फारुख पठान,मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंगेरी,सेक्टर अध्यक्ष खुमान सिंह सोनगरा,राहुल अहीर,तुफेन खान आदि मौजूद थे

ये भी पढ़े – विजयपुर उपचुनाव में गोलीबारी कर दहशत फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ ने सौपा ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment