पेट्रोल पर पहरा: कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच फ्यूल टैंकर पहुंचे खंडवा।

Shares



पेट्रोल पर पहरा: कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच फ्यूल टैंकर पहुंचे खंडवा। खंडवा में मंगलवार को पेट्रोल डीजल से भर 14 टैंकर का पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में पहुंचे। पेट्रोल डीजल के टैंकर खंडवा एवं आसपास के करीब 95 पेट्रोल पंप पर पहुंचकर फ्यूल की पूर्ति करेंगे जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि जिले में किसी प्रकार पेट्रोल डीजल की कमी नहीं है लोग बेवजह परेशान ना हो अफवाओ ध्यान नहीं दिया जाए।
आपको बताते हैं कि खंडवा में पेट्रोलियम समझने जिला प्रशासन से पेट्रोल डीजल के टैंकरों की सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की थी। जिसके चलते कड़ी सुरक्षा के बीच 14 टैंकर फ्यूल लेकर पहुंचे।
रात 2:00 बजे फिर लेने कड़ी सुरक्षा के बीच गए थे। वापस फिर फ्यूल लेकर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खंडवा पहुंचे।
पेट्रोल डीजल संगठन के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन एवं खंडवा के कंडक्टर ड्राइवर का आभार माना और कहा कि इन्होंने कोई समस्या उत्पन्न होने नहीं दी और कड़ी पुलिस सुरक्षा में फ्यूल लेकर खंडवा पहुंचे इसलिए उनका धन्यवाद।
ड्राइवर के हड़ताल पर सियासत फिर गरमाई और कांग्रेस आरोप लगाते हुए बोली की हिट एंड रन का कानून लाए तो ट्रांसपोर्टों से भी चर्चा नहीं की और कानून लाद दिया यह शराफत गलत है।

मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से

ये भी पढ़े – ड्राइवर के हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों की नए वर्ष के पहले दिन ही बड़ी फजीहत हुई

Shares
ALSO READ -  इंदौर इच्छापुर पर सहित ग्राम उमरिया चौकी के पहले एक यात्री बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment