सब्जी और फूल मंडी की तरह फल मंडी की भी स्थापना की जाऐ- सेठिया

Shares

सब्जी और फूल मंडी की तरह फल मंडी की भी स्थापना की जाऐ- सेठिया

मंदसौर नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा सब्जी एवं फूल की नीलामी के लिए स्थान तय किया हुआ है सब्जी के लिए कृषि उपज मंडी के निकट सर्वसुविधायुक्त मंडी बनी हुई है और फूुलों की नीलामी के लिए गोल चौराहा पर सब्जी मंडी में स्थान तय है लेकिन फल नीलामी के लिए कोई स्थान तय नहीं होने के कारण व्यापारी मुख्य मार्ग पर ही फलों की नीलामी कर रहे है जिसके कारण यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।इसलिए नगर पालिका को सब्जी और फूल की तरह फ्रुट मंडी का भी स्थान तय करना चाहिऐ।
यह मांग अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने प्रेस वकत्व्य के माध्यम से करते हुए कहा कि वर्तमान में फल मंडी अस्थाई रूप से नेहरू बस स्टैण्ड और शुक्ला चौक पर संचालित हो रही है जिसके कारण दोनो ही स्थानों पर यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है और आम व्यक्ति परेशान हो रहा है।
सेठिया ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रमा देवी गुर्जर से मांग की है कि नगर में उपयुक्त स्थान का चयन कर फल मंडी की स्थापना करना चाहिए।

ये भी पढ़े – 3800 की आबादी वाला गांव बोतलगंज मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेता पहुंचे गांव जानी समस्याए

Shares
ALSO READ -  आबकारी विभाग ने काचरा फंटा टोल टेक्स के पास 10 पेटी देशी शराब जप्त की
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment