फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन का गरिमामय कार्यक्रम में हुआ शुभारंभ

Shares

फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन का गरिमामय कार्यक्रम में हुआ शुभारंभ

फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढे – जिला पंचायत अध्यक्ष

मंदसौर। फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन एनजीओं का 7 अक्टूबर को एक गरिमामय कार्यक्रम में भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ से पूर्व फाउंडेशन ने सेवा सप्ताह मनाया जिसके अंतर्गत 1 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर विभिन्न स्थानों पर अनेक गतिविधियां सचांलित कि गई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश बैरागी, उपाध्यक्ष मुमताज आलम अंसारी, कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, सचिव डॉ ओम बैरागी और संयुक्त सचिव बालाराम धाकड़ ने बताया कि फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन एनजीओं नवनिर्मित सामाजिक संस्था है जो समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है। इस संस्था का दिनांक 07 अक्टूबर 2024 सोमवार को मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों व संस्था के सभी सदस्यों  द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री मति दुर्गा डॉ विजय पाटीदार  जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर, विशेष अतिथि –  श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका अध्यक्ष, मंदसौर, प्रियंका राजोरा वात्सल्य धाम प्रबंधक, सीमा नागर विधिक न्यायालय वॉलिंटियर, किरण वैष्णव ग्रह मंत्रालय एसएसएफ, राजेश नामदेव रेडक्रॉस समिति सदस्य, डॉ. विजय गिर और डॉ गोविंद वैष्णव उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने कहा कि फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढे और जरूरतमंदों की मदद करता रहें यही हमारी शुभकामनाएं है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन नवगठित संस्था है मेरी शुभकामनाएं है कि संस्था अपने उद्येश्यों में सफल हो और मानव सेवा में लगी रहें।  इस आयोजन में बडी मात्रा में लोगो ने आकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुनिल शर्मा,सुनील कुमार,अशोक कुमार यादव ,जगदीश चंद्र बैरागी, प्रदीप ठन्ना, भारत सिंह, विजय बैरागी, कमलेश बैरागी, पंकज सोनी ,अनिल टेलर, लक्की शर्मा, विक्रम बैरागी, रमेशचंद्र गहलोत, सुरेश बैरागी, हरिओम धाकड़ सहित फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्तिथि मेंं एनजीओं का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप ठन्ना ने किया। समापन पर एफएफएफ परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – श्री राधाकृष्ण ग्रुप घंटाघर झांझरिया 2024 में कलेक्टर, एसपी ने कि मां की महाआरती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment