जिला चिकित्सालय मे 42 मोतियाबिंद मरीजों का किया गया निःशुल्क ऑपरेशन

Shares

जिला चिकित्सालय मे 42 मोतियाबिंद मरीजों का किया गया निःशुल्क ऑपरेशन

पी.एच.सी. पर मोतियाबिंद के 37 मरीज मिले, 26 को सर्जरी के लिए इंदौर भेजा

खण्डवा – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा में 42 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। यह ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.चांदनी करोले व डॉ. मनोज बालके द्वारा किये गये। नोडल अधिकारी डॉ. आनंद ओनकर ने बताया कि जिलें के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहेजला, बीड़ व सुलगांव में 89 मरीजों की आंखो की जाँच की गई, जिसमें 37 मोतियाबिंद मरीज मिले। जिसमें से 26 मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए चौइथराम नेत्रालय इंदौर भेजा गया।

ये भी पढ़े –  एसडीएम श्री सांवले ने किया पंधाना अस्पताल का औचक निरीक्षण

Shares
ALSO READ -  डिकेन मैं चोर सकरी पुलिस निष्क्रीय
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment