खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

खंडवा

Shares

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,

कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश,

 खंडवा 24 फरवरी, 2024 – जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड खालवा में किया जा रहा है। यह शिविर 28 एवं 29 फरवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य शिविर के लिए चयनित स्थान शांति नगर ग्राउण्ड आशापुर रोड़, खालवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों का उचित इलाज किया जाना सुनिश्चित करें।  शिविर में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
         सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मेडिकल कॉलेज इन्दौर के एवं इंदौर निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों तथा मेडिकल कॉलेज खंडवा व जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जायेगी एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेगें।
        निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एस.डी.एम. हरसूद श्री मुकेश काशिव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *