गाँव अरनिया में किसान खेत से 10 फिट लम्बे अजगर का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर
सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सिंगोली:- आज दिनांक 11/09/2025 को ग्राम अरनिया से अरनिया निवासी किसान रमेश मेघवंशी के खेत से 10 फीट लंबे अजगर होने से अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग मौके पहुँच अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया ! वनमण्डलाधिकारी नीमच के निर्देशन में एवं उप वनमण्डलाधिकारी नीमच से दिशा निर्देश प्राप्त कर रेंजर रतनगढ़ से मार्ग दर्शन प्राप्त कर परिक्षेत्र सहायक सिंगोली, परिक्षेत्र सहायक उमर वन विभाग टीम से श्री बापूलाल दायना ,श्री तरुण बोरीवाल ,वनरक्षक सदा शिव धाकड़ ,वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी,वनरक्षक सरदार सिंह चौधरी,वाहन चालक दिनेश,और चौकीदार शंभुलाल प्रजापत, ग्रामीणों में ओमप्रकाश,रंग सिंह,महावीर,किसन, और अन्य का सहयोग रहा
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – भव्य श्रीजी शौभायात्रा के साथ क्षमावाणी पर्व मनाया गया