प्रयागराज से उज्जैन जा रहे विदेशी संत साध्वी सुखानंद दर्शन हेतु पहुंचे
अठाना। मालवा मेवाड़ की सीमा पर स्थित प्राचीन धार्मिक तीर्थ पर्यटन स्थल श्री सुखानंद धाम पर गुरुवार को विदेशी साध्वी कनाडा से भारत भ्रमण के दौरान प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर अपने साथी संतों के साथ सुखानंद धाम पहुंचकर मंदिर में सुखदेव मुनि एवं भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की । इस दौरान वहां विचरण करने वाले वानरों को बाटी बिस्कुट फल फ्रूट खिलाएं और उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु प्रस्थान कर गए । ज्ञात रहे हरिद्वार प्रयागराज या उज्जैन कुंभ जब जब भी आते हैं तब तब साधु संत महात्मा आने जाने के दौरान अनेक तपस्वी संत यात्रा के दौरान सुखानंद धाम पर भी दर्शन लाभ हेतु आते हैं । इस दौरान विदेशी साध्वी जी ने सुखानंद पहाड़ पर तपस्यारत संत चंद्र गिरी महाराज से भी संक्षिप्त मुलाकात कर दर्शन लाभ लिए । उक्त जानकारी मधुसूदन पाराशर द्वारा दी गई। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े – विश्वकर्मा जयंती पर बैण्ड बाजो से निकाली भव्य शोभायात्रा