सिंगोली में पहली बार संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन

Shares

सिंगोली में पहली बार संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन

22 सितम्बर कलश आसे 30 सितम्बर तक 9 दिन भक्तिभाव से चलेगी कथा

शीतला माता वार्ड 10 से कलश यात्रा से होगी शुरूआत

सिंगोली:- धर्म नगरी सिंगोली की पावन धरा पर मां बिजासन माता की कृपा से नवरात्रि के पावन अवसर पर पहली बार श्रीमद देवी भागवत कथा का संगीतमय आयोजन बिजासन माता मंदिर परिसर तुरकिया में किया जा रहा है आयोजन की जानकारी देते हुऐ बाबु गुर्जर तुरकिया व आचार्य निखिल शर्मा सिंगोली ने बताया की आयोजन की शुरूवात 22 सितम्बर सुबह 8:15 पर शीतला माता मंदिर वार्ड 10 सिंगोली से कलश यात्रा से प्रारम्भ होगी कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बिजासन माता मंदिर तुरकिया पहुंचेगी व 22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित गोपी शास्त्री के मुखारविंद से 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा बिजासन माता मंदिर परिसर में प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी 9 दिवस की कथा सम्पन्न होने पश्चात 30 सितम्बर को सायं 4 बजे पुर्णाहित कर प्रसाद वितरण किया जायेगा
आयोजक समिति हरि ओम मित्र मण्डल द्वारा समस्त धर्म प्रेमी ग्रामवासी एवं क्षैत्रवासीयो से अधिक से अधिक संख्या में बिजासन माता मंदिर परिसर तुरकिया पहुंच इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बन धर्म लाभ ले आयोजन को सफल बनाने की अपील की है !

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सरोकार गो वंश को लंपी रोधी टिकें लगाने आगे आया गो रक्षा दल, तेजी से फैल रहा संक्रमण!

Shares
ALSO READ -  सभा स्थल पहुंचे कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशियों सहित कई दिग्गज नेताओ ने किया स्वागत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment