खाद्य सुरक्षा टीम ने नीमच में 3 फर्मों की आकस्मिक जांच की 

Shares

खाद्य सुरक्षा टीम ने नीमच में 3 फर्मों की आकस्मिक जांच की 

खाद्य पदार्थों के 13 नमूने लिए 

दिनांक 21 नवंबर 2025,आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने नीमच में शुक्रवार को 3 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने बघाना ,औद्योगिक क्षेत्र नीमच और बिहार गंज नीमच स्थित एक-एक संस्‍थान का आकस्मिक निरीक्षण किया और इन संस्‍थानों पर विभिन्न खाद्य पदार्थों का विक्रय, भंडारण पाया ।

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तीनों फर्मों से खाद्य पदार्थ बेसन,चना दाल, गुड, मसाले, किशमिश, गरम मसाला ब्रजवासी घी सहित 13 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत लिए गए है। नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।  जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी । यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई है।

Shares
ALSO READ -  लकवे के मरीज़ होते है ठीक,मनोकामना होती है पूरी।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment