जय जय श्रीराम के जयकारे के साथ उद्योगपति बालाजी मंदिर पर चढाई ध्वजा

Shares

जय जय श्रीराम के जयकारे के साथ उद्योगपति बालाजी मंदिर पर चढाई ध्वजा

मन्दसौर। कहते हैं जब किसी पुनीत कार्य की शुरुआत होती है तो जल्दी ही उस कार्य में लोग जुड़कर कारवाँ आगे बढ़ाने लगते हैं। ऐसा ही एक पुनीत अभियान गणेश चतुर्थी से हिंदूवादी भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रारंभ किया था। इस अभियान के तहत हर मंगलवार और शनिवार को बालाजी के अलग अलग मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बालाजी की आरती की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य धर्म से दूर होती आधुनिक पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना, उनके मन में सनातन धर्म के प्रति शुद्ध भावना जाग्रत करना है, साथ ही सनातन धर्म में ध्वजा का बड़ा महत्व है इसलिए मंदिरो की पुरानी हो चुकी ध्वजा को बदलकर नई साफ स्वच्छ ध्वजा चढ़ाना जिससे नई पीढ़ी ध्वजा का महत्व समझें।

इसी क्रम में शनिवार को उद्योगपति बालाजी मंदिर पर ध्वजा का पूजन कर शिखर पर ध्वजा चढाई गई। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अंत में बालाजी की सभी ने आरती कर सनातन धर्म को मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

अच्छे कार्य की शुरुआत के लिए निमित्त कोई भी हो सकता है लेकिन जब समाज उस पुनीत कार्य को स्वीकार कर लेता है तो अपने आप जनसमुदाय जुड़ जाता है। इस पुनीत अभियान को शुरू करने के लिए हिंदूवादी भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल निमित्त बने लेकिन उनका कहना है की यह अभियान हर सनातनी का है मैंने सिर्फ शुरुआत की है अब इसे आप सबके सहयोग से आगे ले जाना है।

अगले मंगलवार को जनता कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर शाम 6 बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सभी सनातन धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लें।

ये भी पढ़े – स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, शिविर में 200 सफाईमित्र कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment