टामोटी बंजारी मार्ग पर वाहन की टक्कर से मादा तेन्दुआ म़ृत वन विभाग ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया प्रकरण, तलाश जारी

Shares

नीमच – टामोटी बंजारी मार्ग पर वाहन की टक्कर से मादा तेन्दुआ म़ृत वन विभाग ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया प्रकरण, तलाश जारी, 31 अक्टूबर व 1 नवंबर 2023 की दरमियानी रात में टामोटी बंजारी मार्ग पर वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण एक मादा तेन्दुए की मौत हो गई। मृत तेन्दुए की उम्र लगभग 30 माह बताई जा रही है । प्रात: ग्रामीणों से दुर्घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग मनासा का स्‍टॉफ मौके पर पहूंचा तथा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन्यनप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । मौके पर वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे, उपवनमण्ड‍लाधिकारी मनासा राजाराम परमार, रेजर शास्वत द्विवेदी, शासकीय पशु चिकित्सक की उपस्थिति में तेन्दुए का पोस्टमार्टम किया गया तथा आंतरिक अंगो के सैंपल लिये गये । वन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रथम द़ृष्टया तेन्दुए की मौत का कारण वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। पोस्टंमार्टम के बाद वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति‍ में तेन्दुए का विधिवत रूप से दाह संस्कार किया गया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई थी, अज्ञात आरोपी और वाहन की तलाश जारी है। उक्त‍ जानकारी वनपरिक्षेत्राधिकारी मनासा शास्वत द्विवेदी द्वारा दी गई।

Shares
ALSO READ -  चार धाम यात्रा कर लोटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment