ट्रेक्‍टर से खेती कर अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है किसान मन्‍नालाल

ट्रेक्‍टर से खेती कर अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है किसान मन्‍नालाल

नीमच

Shares

ट्रेक्‍टर से खेती कर अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है किसान मन्‍नालाल

नीमच जिले के मनासा जनपद के ग्राम जालीनेर निवासी किसान मन्‍नालाल पिता रतनलाल ने बागवानी यंत्रीकरण (एम.आई.डी.एच.) योजना के तहत एक लाख रूपये का अनुदान प्राप्‍त कर, ट्रेक्‍टर खरीद कर ट्रेक्‍टर से खेती कर, अतिरिक्‍त आमदनी प्राप्‍त कर रहे हैं। 

किसान मन्‍नालाल के पास 1.07 हेक्‍टेयर भूमि है तथा उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर कृषक द्वारा एमआईडीएच योजनांतर्गत बागवानी यंत्रीकरण घटक में ट्रेक्‍टर हेतु आवेदन किया गया। जिसके उपरांत विभागीय लॉटरी में कृषक के चयन होने के उपरांत कृषक द्वारा यंत्र क्रय किया गया, इस पर कृषक को अनुदान सहायता दी गई है। योजना में लाभ प्राप्‍त करने के उपरांत कृषक स्‍वयं अपने ट्रेक्‍टर से अपनी खेती कर रहे है तथा ट्रेक्‍टर द्वारा अन्‍य किसानों के खेतों में ट्रेक्‍टर से कृषि कार्य कर, अतिरिक्‍त आय अर्जित कर रहे है। इससे उनकी पारिवारिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा कृ‍षक का परिवार खुशहाल हुआ है। इसके लिए कृषक मन्‍नालाल उद्यानिकी एवं म.प्र.शासन को धन्‍यवाद दे रहा हैं। 

ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर में भगवान परशुराम जयंती पर निकला भव्य चल समारोह, नगर में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

Shares
ALSO READ -  श्‍वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *