नगर परिषद में जल प्रभारी कैलाश टांक की 36 वर्ष की सेवा पुर्ण होने पर सोमवार को होगा विदाई समारोह

Shares

नगर परिषद में जल प्रभारी कैलाश टांक की 36 वर्ष की सेवा पुर्ण होने पर सोमवार को होगा विदाई समारोह

सिंगोली:- नगर परिषद सिंगोली में पुर्व विधायक दुलीचंद जैन के 1983 के सरपंच कार्यकाल से अस्थायी कर्मचारी के रूप में 10 रुपये मासिक वेतन से जल विभाग में अपनी सेवा शुरू कर 1989 से स्थाई कर्मचारी के पद पर काबीज हो जल व्यवस्था को 36 वर्ष से सुचारू प्रदान कर नगर में अपनी सेवा प्रदान करने वाले जल प्रभारी कैलाश टांक का नगर परिषद सिंगोली द्वारा सराहनीय सेवा के लिए सोमवार को विदाई समारोह दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान कर विदाई दी जायेगी व नगर परिषद से ही जुलुस के साथ उन्हें घर तक ससम्मान ले जाया जाऐगा कैलाश टांक ने अपनी सेवा से आमजन नगरवासियों में भी अपनी कार्यशैली व्यवहार से सबका दिल जीता है उनकी सेवा सदैव नगरवासियों के दिलो में चिरस्थायी बनी रहेगी उनके इष्ट मित्रों परिचितों ने उनका विदाई समारोह यादगार रहे इस हेतू सभी नगर वासियों से विदाई समारोह में सहभागी बन विदाई समारोह को भव्य बनाने का आग्रह किया है!

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े –सरवानिया महाराज में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Shares
ALSO READ -  नगर कांग्रेस एवं मंडलम द्वारा मनाया गणतंत्र दिवस,नगर अध्यक्ष प्रकाश डोसी ने किया झंडावंदन, राष्ट्रगान के साथ दि सलामी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment