मोरवन में चिकित्सा तकनीकी एवम व्यवसायिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओ का परी चर्चा सम्मेलन 2 नवंबर को
मोरवन – मध्यप्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को पूरे प्रदेश में दूर दृष्टि एवम विकासवादी सोच नेता के रूप में जाने जाते है चिकित्सा एवम व्यासायिक शिक्षा क्षेत्र में पूर्व में भी श्री सखलेचा कई पहल कर जिसमे जावद विधानसभा में नवाचार किया है इसी विकास वादी सोच के साथ एक नवीन अनूठी पहल की है जिसमे दिनांक 2 नवंबर 024 को ग्राम मोरवन में जावद विधान सभा में चिकित्सा तकनीकी एवम व्यवसायिक शिक्षा में अध्यनरत जिसमे एम बी बी एस, बी डी एस,आई आई टी, बी एच एम एस, एन आई टी सहित कई व्यवसायिक कोर्स में अध्यनरत बच्चे शामिल होंगे इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम वर्तमान जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में आयोजन होगा जिसमे बच्चो से आपसी चर्चा कर जावद विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु एक भविष्य का रोड मैप तैयार किया जाएगा जिसमें किस तरह जावद विधानसभा को शिक्षित एवम व्यावसायिक क्षेत्र में सुदृढ़ बना सके एवम जावद के आने वाले शिक्षित भविष्य की परिकल्पना को साकार कर सके इन्ही मुख्य बिंदुओं को लेकर परिचर्चा स्ममेलन का आयोजन किया गया उक्त जानकारी सम्मेलन संयोजक संचालन कर्ता भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश सोनी ने दी
ये भी पढ़े – पुर्व मंत्री विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिव्यांगों ने दिया ज्ञापन