प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में पहली बार सुविधा

Shares

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में पहली बार सुविधा

अब डेंगू और खून की कमी वाली प्रसूताओं को आपातकाल मं मिल सकेगा खून जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट को मिली मंजूरी प्रतापगढ़ लंबे अर्से के बाद प्रतापगढ़ वासियों के लिए खुश खबर है अब यहां के लोग डेंगू जैसी घातक बीमारियों में काम आने वाले प्लेटलेट्स की कमी के चलते दूसरे शहरों की ओर रूख नहीं करेंगे प्रसूताओं को भी आपातकाल में पैक सेल कंपोनेंट मिल सकेगा यह संभव हुआ है कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के लाइसेंस मिलने के बाद। भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर आॅफ इण्डिया(डीजीआई) से सेपरेशन यूनिट के लिए जरूरी लाइसेंस मंगलवार को दे दिया जिला कलक्टर डाॅ. अंजलि राजोरिया ने इस संबंध में विशेष प्रयास किए। भारत सरकार में लंबे अर्से से पड़ी फाइल को कलक्टर राजोरिया ने व्यक्तिगत् प्रयासों से सुलझा लिया। इधर, सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने फाइल मंे आ रही टेक्निकल समस्याओं पूर्ति कर प्रयास जारी रखा। दोनों अधिकारियों की प्रयासों से मंगलवार भारत सरकार की ओर से प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का लाइसेंस जारी कर दिया गया। शीघ्र ही इसका फायदा आमजन को मिलेगा।
तीन साल पहले 30 लाख से यूनिट स्थापित, लाइसंेस का था इंतजार
सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने बताया बताया कि जिले में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार थी, दिसम्बर 2022 में ही अस्पताल के पीएमओ डाॅ ओपी दायमा ने यूनिट के संचालन के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया था। लेकिन लाइसेंस नहीं मिलने के कारण यूनिट शुरू नहीं हो सकी थी। मशीनें धूल फांक रही है। वहीं, मरीजों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था।
एक यूनिट ब्लड से चार मरीजों को फायदा
जिला अस्पताल में अभी तक ब्लड बैंक की ही सुविधा है। इसमें जमा होने वाले रक्त की एक यूनिट एक ही व्यक्ति के काम आ सकती थी। सेपेरेशन यूनिट लग जाने से ब्लड से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी और क्रॉयोप्रेसीपिटेट कंपोनेंट को अलग किया जा सकेगा। इन्हें अलग अलग करके एक यूनिट ब्लड से चार रोगियों को लाभावान्वित किया जा सकता है।
कई रोगों में आएगा काम
थैलेसिमिया से पीडित मरीजों को आरबीसी यानी पैक सेल ही कंपोनेट के जरिए मिलेंगे, डेंगू वाले मरीज को प्लेटलेट्स मिलेंगे। वर्न केस वालों को प्लाजमा ही दिया जाएगा। कैंसर वाले मरीजों को डब्ल्यूबीसी कंपोनेंट ही दिया जाएगा। खून की कमी वाली प्रसूताओं को पैक सेल कंपोनेंट मिलेगा।
(डाॅ. जीवराज मीणा)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न भारतीय जनता पार्टी के चंद्र प्रकाश जोशी 3 लाख 89 हजार 877 वोटों से जीते

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment