तुंबा में नेत्र शिविर संपन्न 100 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया

Shares

तुंबा में नेत्र शिविर संपन्न 100 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया

अठाना। समीपस्थ ग्राम पंचायत तुंबा में नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था। स्वर्गीय महेंद्र सिंह चावड़ा की स्मृति में भंडारी नेत्रालय नीमच द्वारा यह नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 100 से अधिक नेत्र रोगियों ने अपने नेत्रों की जांच कराई गई । जिसमें मोतियाबिंद के 30 नेत्र रोगियो जो ऑपरेशन योग्य है उन्हें आज नीमच भंडारी नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे । 14 नेत्र रोगीयो के आंखों में चमड़ी आने का रोग होने पर ऑपरेशन हेतु मार्गदर्शन दिया गया । 20 नेत्र रोगीयो को एलर्जी वाले को दवाई उपचार की सलाह दी गई । 30 अन्य नेञ रोगियों के आंखों के चश्मा हेतु नंबर निकले गए अन्य नेत्र रोगियो के भी नेत्र परीक्षण किए गए । जिन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया । ग्राम पंचायत सरपंच रेखा राहुल धाकड़ एवं पंचायत सचिव कैलाश चंद्र बंजारा किशन लाल बडेरा द्वारा नागरिकों एवं नेत्रालय को शिविर में सहयोग किया गया । नेत्रालय द्वारा आगामी निकट भविष्य में किसी प्रकार क्षेत्र में इस नेत्रालय द्वारा निशुल्क शिव आयोजित किया जाकर ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के निशुल्क उपचार किए जाएंगे साथ ही अन्य आंखों की बीमारी वाले रोगियों को निशुल्क दवाई सलाह दी जाएगी । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है,

ये भी पढ़े – संगठन पर्व शक्तिकेंद्र कार्यशाला बैठक सम्पन्न हुई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment