नीमच पुलिस द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल

नीमच पुलिस द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल

नीमच

Shares

नीमच पुलिस द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल

नीमच पुलिस में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पुलिस लाईन के सामने एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति के बैग में रखे 20 लाख रूपयें उसके मूल मालिक को वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की गई है।
विगत् दिनों मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल के मुनीम गोपाल निवासी अमर कॉलोनी बघाना सुबह 10 बजें दुपहिया वाहन से कृषि उपज मंडी चंगेरा जा रहे थें। चंगेरा कृषि उपज मंडी जाते समय पुलिस लाईन के सामने मुनीम गोपाल का एक्सीडेन्ट हो गया और एक्सीडेन्ट होने के कारण गोपाल के सिर मे चोट लगने से बेहोश हो गये थें, उक्त घटना पुलिस लाईन के सामने होने से श्रमदान कर रहे पुलिस बल द्वारा द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस बल द्वारा घायल की जानकारी लेने के लिये दुपहिया वाहन के संबंध में जानकारी निकालने के लिये वाहन नम्बर एवं बैग चैक किये जिसमें अत्यधिक मात्रा में नगदी रखी हुई थी। अत्यधिक मात्रा में नगदी की जानकारी मिलने पर निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत को उक्त वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मूल मालिक का पता लगाने संबंधी निर्देश दिये गयंे। निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत द्वारा एमपी पुलिस वाहन डिटेक्शन पोर्टल से दुपहिया वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त करते मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल के वाहन मालिक होने से उसके मोबाईल नम्बर ज्ञात कर पुलिस अधीक्षक महोदय को वाहन मालिक के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षक मनीष गहलोत को वाहन मालिक से बात करने एवं जानकारी प्राप्त कर नगदी मालिक को सुपूर्द किये जाने संबंधी निर्देश दिये गयें। निरीक्षक मनीष गहलोत द्वारा वाहन मालिक से जानकारी प्राप्त करते उक्त दिनांक को मुनीम गोपाल के चंगेरा कृषि उपज मंडी व्यापार हेतु नगदी ले जाने एवं बैग में 20 लाख रूपयें नगदी होने संबंधी जानकारी दिये जाने पर पुलिस बल को प्राप्त नगदी को मालिक संजय अग्रवाल को बुलाकर उनके सुर्पूद किया गया।
घायल गोपाल के पूर्णतः स्वस्थ होने के पश्चात मंडी व्यापारी संजय अग्रवाल एवं गोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का अंकित जायसवाल सहित नीमच पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया जाकर पुलिस अधीक्षक महोदय का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सउनि अ सुखराम सौलंकी, प्रआर प्रदीप चौधरी, प्रआर संजय गेहलोत, प्रआर दिलीप जाट, आर. विजय मीणा, आर चेतन भाटिया,आर मनोहर भाटी, आर चालक राधेश्याम मंडलोई, डॉग मास्टर राजेन्द्र उपस्थित थें।

ALSO READ -  पुलिस थाना शामगढ की चौकी चंदवासा को सम्पत्ति संबंधित अपराध मे मिली सफलता

ये भी पढ़े – नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा का नवाचार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *