शिवना मैय्या के जल की शुद्धि के लिये हर वर्ग ने आगे बढ़ाये अपने हाथ

Shares

शिवना मैय्या के जल की शुद्धि के लिये हर वर्ग ने आगे बढ़ाये अपने हाथ

शिवना शुद्धिकरण अभियान का हुआ शुभारंभ,प्रथम दिन 5 ट्राली गंदगी निकाली

मन्दसौर । शिवना के जल को स्वच्छ और साफ बनाये रखने के संकल्प के साथ मंदसौर विधानसभा के जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में 1 मई को मंदसौर नगर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े गणमान्य नागरिक श्रमदान में जूटे। यह श्रमदान निरंतर प्रतिदिन 7 से 9 बजे तक चलेगा।
1 मई, गुरूवार को प्रातः 7 बजे शिवना शुद्धिकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। मॉ शिवना के जल की शुद्धी के लिये बड़ी संख्या में नागरिकगण श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप स्थित छोटी पुलिया के पास श्रमदान करने पधारे। यहां सभी के प्रयासों से करीब 5 ट्राली जलकुंभी व मलबा निकाला गया।
इस दौरान विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी मंदसौर नगर के लिये प्रमुख पेयजल स्त्रोत है। इसको साफ व स्वच्छ बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य व जिम्मेदारी है। बारिश के पूर्व हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक श्रमदान कर शिवना का गहरीकरण व शुद्धिकरण किया जाये। जिससे नगरवासियों को मॉ शिवना के पावन जल का लाभ सभी क्षेत्रवासियों को मिलता रहे। आपने बताया कि प्रतिदिन होने वाले इस श्रमदान में अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा सहभागिता की जाएगी। आपने सभी से आग्रह किया कि इस जनहित के कार्य में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर श्रमदान करें।
इस अवसर पर समाजसेवी नाहर खां मेव, मनीष भावसार, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, गायत्री परिवार के योगेशसिंह सोम, रमेश सोनी, दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्रसिंह सोम, हरिशंकर शर्मा, राजाराम तंवर, रविन्द्र पाण्डेय, सार्थक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी की उर्मिला तोमर, विक्रमसिंह, अनन्त तारे, अर्पित सेन, प्रीति छाबड़ा, भारतीय जैन संगठना बीजेएस की श्वेता पोरवाल, स्वाती रिछावरा, समाजसेवी राजू सतीदासानी, अजीत कुमार नाहर, महेश दूबे, कांग्रेसजन में सर्वश्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, अनिल शर्मा, विकास दशोरा, तरूण खिंची, मनजीतसिंह टूटेजा, निर्विकार रातड़िया, सुरेन्द्र कुमावत, राजनारायण लाड़, मनोहर नाहटा, शैलेन्द्र गोस्वामी, दशरथसिंह राठौर, नितेश सतीदासानी, अजय सोनी, अजय मारू, प्रीतम पंचोली, संजय सोनी, साबिर इलेक्ट्रीशियन, सुनील बसेर,  राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, संजय नाहर, मनोज जैन, रमेश शर्मा, राजेश खिंची, सादिक गौरी, कैलाश कुमावत, राजेश चौधरी, नरेन्द्र राणावत, ओमप्रकाश, महिला नेत्रियों में सोनाली जैन, रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदोरिया, योगिता बैरागी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि आज 2 मई, शुक्रवार को प्रातः प्रातः 7 से 9 बजे तक चलने वाले शिवना शुद्धिकरण अभियान में ग्वाला समाजजन सहित अन्य कई सामाजिक संगठन दो घण्टे श्रमदान करेंगे। सभी नागरिकगण इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करें।

ये भी पढ़े – शासकीय आईटीआई महाविद्यालय नयाखेड़ा में विद्यार्थियों को दी साईबर फाड की जानकारी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment